बिलासपुर

राजपत्रिका : अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : शराब कोचिया के बेजा मकान पर चला बुलडोजर, फैक्ट्री जमींदोज

बिलासपुर : कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ घुटकू में बड़ी कार्रवाई की गई है. अवैध रूप से शराब निर्माण करने वाले कोचिया के बेजा मकान को धराशायी कर दिया गया है.

राजपत्रिका : अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : शराब कोचिया के बेजा मकान पर चला बुलडोजर, फैक्ट्री जमींदोज KSHITITECH

दरअसल शराब कोचिया केदार लोनिया तीन-चार साल पहले गांव के सार्वजनिक उपयोग की जमीन में कब्जा कर पक्का मकान बना लिया था. इस मकान का उपयोग वह अवैध शराब निर्माण में करता था और आसपास के गांवों में शराब बेचा करता था. इस जगह पर अवैध रूप से लोगों को शराब भी पिलाया करता था.

तहसीलदार श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर बेजा कब्जा को बुलडोजर से ढहा दिया. केदार लोनिया के विरूद्ध आबकारी एक्ट सहित 4 अपराध दर्ज है. इस सिलसिले में वह जेल में निरूद्ध है. इसके अलावा भी गांव में आधा दर्जन और कोचियाें को चिन्हित किए गए हैं. उनके विरूद्ध भी अगले दिनों में कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button