राजपत्रिका : थाना प्रभारी भास्कर शर्मा की सतर्कता से पकड़ा गया मवेशी तस्कर, त्वरित कार्रवाई से बचीं 7 गाय-बैलों की जान

जांजगीर-चांपा : शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करी की बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक पिकअप वाहन को पकड़ा जिसमें 7 नग गाय-बैल व बछड़े ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को दुरपा मोड़ के पास रोका और जांच की। आरोपी संजय कुमार जांगड़े निवासी केरा थाना नवागढ़ को मौके पर ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
शिवरीनारायण पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक छोटा हाथी वाहन (CG 12 AX 3920) में ग्राम केरा रोड की ओर से गाय-बैलों को क्रूरता से भरकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में टीम तैयार की गई।
दुरपा मोड़ पर की गई घेराबंदी
पुलिस ने दुरपा मोड़ के पास घेराबंदी कर संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका। वाहन की जांच में सामने आया कि अंदर 7 मवेशी – गाय, बैल और बछड़े – को बेहद अमानवीय ढंग सेぎठ कर रखा गया था। कई मवेशियों के शरीर पर चोट के ताज़ा निशान थे और कुछ से खून निकल रहा था।
आरोपी के खिलाफ तस्करी और क्रूरता की धाराएं लगीं
पूछताछ में चालक ने अपना नाम संजय कुमार जांगड़े, उम्र 31 वर्ष, निवासी केरा बताया। उसने स्वीकार किया कि वह इन मवेशियों को केरा से बलौदा बाजार जिले के बिलाईगढ़ के टुंड्री इलाके में तस्करी के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (घ) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी संजय कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। जब्त किए गए वाहन और मवेशियों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा की भूमिका सराहनीय
इस पूरी कार्रवाई में शिवरीनारायण थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा की तत्परता और भूमिका को अहम माना जा रहा है। उनकी टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक बड़ी तस्करी को अंजाम तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया।