जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : बच्ची को सुरक्षित लौटाने में दिखी तत्परता, दूसरे क्षेत्र का मामला होने के बावजूद बिर्रा थाना प्रभारी की सक्रियता बनी मिसाल

जांजगीर चांपा  :  जिले में रविवार देर शाम एक माँ की घबराहट भरी पुकार ने पूरे पुलिस तंत्र को हरकत में ला दिया बिलासपुर निवासी सत्यवती सूर्यवंशी अपनी चार वर्षीय बेटी निधियाना के साथ सरसिंवा आई हुई थी वापस लौटते समय सलिहाघाट बाजार में सब्जी लेने उतरी तो बच्ची को मोबाइल देकर सफेद डिज़ायर कार में बैठा दिया था, जिसे रतनपुर का पटेल ड्राइवर चला रहा था इसी दौरान ड्राइवर बच्ची को लेकर वहां से निकला और मोबाइल भी कार में ही छूट गया अचानक बेटी के गायब होने से घबराई माँ ने नजदीकी थानों को सूचना दी मामला भटगांव थाना क्षेत्र का था, पर खबर मिलते ही बिर्रा थाना प्रभारी ने स्थिति को समझा और दूसरे क्षेत्र होने के बावजूद तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आसपास के सभी थाना, ग्रामीणों और नाका प्वाइंट पर सूचना प्रसारित कर दी लगातार ट्रेसिंग, लगातार संपर्क और तेज़ कार्रवाई ने आखिरकार मासूम को सुरक्षित उसकी माँ तक पहुंचा दिया ।

बच्ची के गायब होने से फैली दहशत, माँ ने थानों से लगाई गुहार

सलिहाघाट बाजार में सब्जी लेने गई माँ की नज़र जब कार पर पड़ी तो बच्ची और ड्राइवर दोनों गायब थे बच्ची का मोबाइल ही एक मात्र सहारा था, जो कार में ही रह गया था घबराई माँ ने तुरंत भटगांव, बिर्रा, नवागढ़, शिवरीनारायण, चाम्पा, हथनेवरा और सारागांव सहित नजदीक के सभी थानों को सूचना दी ग्रामीणों तक भी खबर पहुंची और सभी जगह चौकसी बढ़ा दी गई हर सड़क, हर मोड़ और हर नाका पर अलर्ट कर दिया गया बच्ची का सिर्फ 4 वर्ष का होना पूरे मामले को और अधिक संवेदनशील बना रहा था ।

थाना प्रभारी बिर्रा की त्वरित कार्रवाई से मिली सफलता, बच्ची सुरक्षित लौटाई गई

हालांकि मामला दूसरे थाना क्षेत्र का था, लेकिन थाना प्रभारी बिर्रा जय साहू ने एक माँ की ममता और उसकी चिंता को समझते हुए स्थिति को व्यक्तिगत जिम्मेदारी की तरह लिया उन्होंने आसपास के सभी थानों से लगातार संपर्क साधा, ग्रामवासियों को सतर्क रहने को कहा, कार की संभावित लोकेशन का लगातार पीछा किया और मोबाइल ट्रेसिंग, रूट जांच व नाका-प्वाइंट समन्वय जैसे सभी कदम तेज़ी से उठाए उनकी सक्रियता और मजबूत समन्वय के चलते कार की पहचान हुई और बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया बच्ची सही सलामत मिलते ही पूरे क्षेत्र में राहत की सांस ली गई तथा थाना प्रभारी की इस तत्परता की सराहना हो रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button