रायपुर
राजपत्रिका : 3 वार्डों में ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में दिख रही नाराजगी, अफरा- तफरी का माहौल

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग हो रही है. जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी है. वहीं विद्या चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 के पोलिंग बूथ में वोटिंग मशीन हैंग हो गई है. इसके चलते आधे घंटे से लोग मतदान करने का इंतजार कर रहे. जगदलपुर के महाराणा प्रताप वार्ड में ईवीएम खराब होने से मतदान रुका हुआ है. वोटिंग करने मतदाता कतार में खड़े हैं और नाराजगी व्यक्त कर रहे. ईवीएम को सुधारने की कोशिश की जा रही है. रवींद्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 19 और रमैया वार्ड क्रमांक 17 में भी ईवीएम खराब हो गई है. मतदाता कतार में खड़ी होकर नाराजगी व्यक्त कर रहे. रायपुर के अमलीडीह स्थित शासकीय स्कूल में भी ईवीएम हैंग हो गई है.