रायपुर

राजपत्रिका : एक युवती के लिए लड़े हिन्दू और मुस्लिम युवक रंजिश के चलते यह हमला हुआ

रायपुर : पंडरी थाना क्षेत्र स्थित मोवा के अमन नगर में चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक ही युवती से प्रेम करने की रंजिश के चलते यह हमला हुआ। आरोपी पवन बघेल ने फरजान नामक युवक पर चाकू से हमला किया। जानकारी के अनुसार वारदात के तुरंत बाद आरोपी पवन बघेल मौके से फरार हो गया हैं। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि प्रेम प्रसंग के कारण दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद हमला हुआ। पंडरी थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस घटना से एक बार फिर राजधानी में दहशत का माहौल हैं और व्यक्तिगत रंजिशें गंभीर अपराधों का कारण बन सकती हैं। पुलिस इस मामले में जल्द कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

राजपत्रिका : एक युवती के लिए लड़े हिन्दू और मुस्लिम युवक रंजिश के चलते यह हमला हुआ KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button