कोरबा

राजपत्रिका : रिसदी तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत, पुलिस परिवार में पसरा मातम

कोरबा : जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। रिसदी तालाब में नहाने गए तीन मासूमों की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चे पुलिसकर्मियों के पुत्र थे। घटना से पुलिस महकमे और पूरे शहर में गम का माहौल है । मृतकों की पहचान युवराज सिंह ठाकुर (9 वर्ष) पुत्र राजेश्वर ठाकुर, आकाश लकड़ा (13 वर्ष) पुत्र जोलसा लकड़ा और प्रिंस जगत (12 वर्ष) पुत्र स्व. अयोध्या जगत के रूप में हुई है। तीनों पुलिस लाइन क्षेत्र में रहते थे और तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। अचानक डूबने से वे बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की खबर लगते ही कोरबा एसपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू कराया गया, लेकिन बच्चों को बाहर निकालने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे ने पुलिस महकमे को गहरे शोक में डाल दिया है । तीनों मासूमों की मौत की खबर से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे पुलिस लाइन परिसर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों और रिश्तेदारों को संभालना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोग भी बच्चों की असामयिक मौत से सदमे में हैं।

तालाब में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

स्थानीय लोगों ने बताया कि रिसदी तालाब काफी गहरा है और पहले भी यहां डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बच्चों को बिना निगरानी तालाब, नदी या नालों में न जाने दें। तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे शहर में शोक की लहर है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button