कोरबा

राजपत्रिका : टमाटर को चूहों से बचाने के लिए पति ने मिलाया था जहर, चटनी बनाकर खा गई पत्नी, अस्पताल में तोड़ा दम

कोरबा : जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां घर में रखे टमाटर को चूहों से बचाने के चक्कर में एक महिला की मौत हो गई है। महिला के पति ने टमाटर को चूहों से बचने के लिए टमाटर पर जहरीली दवाई का छिड़काव किया था। पत्नी को इसकी जानकारी नहीं थी और उसने टमाटर की चटनी का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बिंजरा गांव की है, जहां कार्तिक राम की पत्नी बसंती (25 वर्ष) की मौत हुई है। कार्तिक ने अपने घर पर रखें टमाटर को चूहों से बचाने के लिए उस जहरीली दवाई रेट किलर का छिड़काव किया था। पत्नी को इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। पत्नी ने उसी टमाटर की चटनी बनाई और उसका सेवन कर लिया। चटनी खाने के कुछ देर बाद बसंती की हालत बिगड़ने लगी, जहां कार्तिक ने उसे तत्काल कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बसंती और कार्तिक का 8 वर्ष पहले विवाह हुआ था। उसके दो बच्चे हैं। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button