रायपुर
राजपत्रिका : भारत-पाक युद्ध, आपातकालीन स्थिति से निपटने आज मॉक ड्रिल, सीएम साय ने कहा – ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा…

रायपुर : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच युद्धवार जारी है. आपातकालीन स्थिति से निपटने केंद्र सरकार के निर्देश पर आज देशभर में मॉक ड्रिल होगी. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी मॉक ड्रिल होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, जिस तरह की कायराना हरकत आतंकवादियों ने की है, जाति धर्म पूछकर गोली मारा गया है, इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.
सीएम साय ने कहा, पहले जवाब दिया गया था इसलिए अपने हद में थे. अब दुस्साहस किया गया है उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो सोच नहीं सकते उतना बड़ा नुकसान होगा. इंतिजार करिये मोदी ने कहा है तो कुछ बड़ा ही होगा.