राजपत्रिका : छात्रावास अधीक्षक कटवा रहे पेड़ ,जिम्मेदारों की लापरवाही से हो रही हरे पेड़ों की कटाई

जांजगीर चांपा : वन विभाग की लापरवाही के जांजगीर चांपा के बम्हनीडीह में धड़ल्ले से हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है इसके बाद भी विभाग वन माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है इसके अलावा प्रशासन भी इस तरफ अनदेखी कर रहा है ।
शासन के नियमों को खुद तोड़ रहे शासकीय अधिकारी
हर वर्ष शासन हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण अभियान चलाता है। इस पर शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं जबकि उसकी सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग ही लापरवाही बरतते हैं। इस समय बम्हनीडीह में स्थित छात्रावास में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। छात्रावास अधीक्षक पेड़ों को काटकर ठेकेदारों को बेच देते हैं इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है ।
सिर्फ ग्रामीणों पर कार्यवाही क्यों ?
बम्हनीडीह के ग्रामीणों ने वन विभाग सहित राजस्व अधिकारी पर सवाल उठते कहा कि अगर कोई ग्रामीण हरे भरे पेड़ को काटे तो अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच कर आम नागरिकों पर कार्यवाही करने पर देरी नहीं करते पर वही छात्रावास के अधीक्षक शासकीय कर्मचारी है तो उनपर कार्यवाही नहीं हो रही , इससे साफ साफ दिखाई पड़ता है कि नियम कानून सिर्फ आम नागरिकों के लिए है शासकीय कर्मचारी हेतु कोई नियम की पाबंदी नहीं है ।
पहले भी काट कर बेच चुके कई पेड़
बम्हनीडीह छात्रावास के आस पास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया की यहां के छात्रावास अधीक्षक द्वारा पहले भी छात्रावास के पीछे की जमीन से कई पेड़ कटवा कर भेज दिया गया है जिस पर कभी कार्यवाही नहीं हुई ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ काटने पर वन विभाग सिर्फ कार्यवाही करने की बात कहते हैं पर शासकीय अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती और इस बार भी कार्यवाही की कोई गुंजाइश नहीं लग रही !
