रायपुर

राजपत्रिका : रायपुर में चाकूबाजी: दो भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, एक की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

रायपुर : राजधानी के मेटल पार्क, खमतराई इलाके में चाकूबाजी हुई है, जहां दो सगे भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया है. इस घटना में रवि साहू नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई मुकेश गंभीर रूप से घायल है, जिसके पीठ में चाकू लगा है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

यह चाकूबाजी की घटना आपसी रंजिश के चलते हुई है. घटना के तुरंत बाद खमतराई पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि पुलिस लगातार अपराध पर लगाम कसने बदमाशों की परेड ले रही है लेकिन इसके बावजूद चाकूबाजी की वारदात हुई और एक की जान चली गई है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button