राजपत्रिका : गोद में बच्चा, सिर पर हंसिया: रायपुर में पत्नी पर पति का हैवान हमला, CCTV में कैद पूरी वारदात की वीडियो –

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक महिला अपने छोटे से बच्चे को गोद में लेकर काम कर रही थी, तभी अचानक उसका पति वहां पहुंचा और उस पर हंसिए से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला इतना बेरहम था कि महिला की पीठ और पैर लहूलुहान हो गए, जबकि मासूम बच्चा भी घायल हो गया। ये पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है पीड़िता चेतनी परमार झाड़ू-पोंछे का काम कर गुजारा करती है और तीन साल से अपने पति से अलग रह रही है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। आरोपी पति युगांधर परमार ने दिनदहाड़े पत्नी पर वार कर यह साफ कर दिया कि घरेलू हिंसा का चेहरा कितना भयानक हो सकता है।
हमले की सीसीटीवी में कैद खौफनाक तस्वीरें
इस वारदात का सबसे भयावह पहलू यह रहा कि घटना एक व्यस्त इलाके में हुई और पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा गया कि महिला अपने बच्चे को गोद में लिए बाहर खड़ी थी, तभी आरोपी पति अचानक उसके पास आया। उसने जेब से कपड़े में लिपटी हंसिया निकाली और ताबड़तोड़ वार करने लगा। बच्चा महिला की गोद में था, फिर भी हमले में कोई नरमी नहीं बरती गई चेतनी जान बचाने के लिए पास के एक कॉम्प्लेक्स की ओर दौड़ी लेकिन तब तक वह लहूलुहान हो चुकी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर आरोपी को भगाया, पर महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।
पीड़िता चेतनी परमार की आपबीती
चेतनी परमार मूल रूप से गरीब परिवार से हैं और वह माता गैराज के पीछे स्थित अग्रवाल सायकल शोरूम में झाड़ू-पोंछा का काम करती है। तीन साल पहले पति से अलग हो गई थी, क्योंकि आए दिन झगड़े और मारपीट होती थी। चेतनी के अनुसार, वह लगातार अपनी जान का डर महसूस कर रही थी, लेकिन रोजी-रोटी के लिए बाहर काम करना मजबूरी थी।वारदात के दिन वह रोज की तरह अपने काम में व्यस्त थी, तभी वह बाहर आई और उसका पति युगांधर वहां पहुंच गया। उसने मंदिर हसौद चलने का दबाव बनाया और इनकार पर हमला कर दिया। चेतनी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस हरकत में आई। महिला की शिकायत पर तुरंत FIR दर्ज की गई। पुलिस ने शोरूम और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसी के आधार पर आरोपी युगांधर परमार को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया , पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी घरेलू हिंसा की शिकायतें थीं और वह चेतनी को बार-बार धमकाता रहा था फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।
बच्चे को भी आईं चोटें, अस्पताल में इलाज जारी
इस पूरे हमले में मासूम बच्चा भी घायल हुआ है डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को मामूली लेकिन सतही जख्म हैं। मानसिक रूप से बच्चा डरा हुआ है और मां के साथ अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है लेकिन गहरी चोटों के चलते उसे कुछ दिन निगरानी में रखा जाएगा।
घरेलू हिंसा की घटनाओं पर फिर उठे सवाल
यह वारदात एक बार फिर घरेलू हिंसा के मुद्दे को चर्चा में ले आई है। तीन साल पहले अलग हो चुकी महिला को अब भी सुरक्षा नहीं मिल पाई पुलिस ने कार्रवाई जरूर की लेकिन ये सवाल बना हुआ है कि ऐसे व्यक्तियों की निगरानी पहले से क्यों नहीं होती मामले में महिला आयोग और सामाजिक संगठनों ने हस्तक्षेप की मांग की है। चेतनी को पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग की जा रही है ताकि वह भविष्य में फिर से किसी जानलेवा हमले का शिकार न हो। इस घटना ने एक बार फिर ये दिखा दिया है कि रिश्तों के नाम पर होने वाली हिंसा को नजरअंदाज करना कितना खतरनाक हो सकता है।
देखे वीडियो –