धमतरीरायपुर

राजपत्रिका : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 53 विकासखंड में वोटिंग जारी, अब तक 27.68% मतदान, वोटरों में भारी उत्साह, वोट देने पति के साथ बाइक में पहुंची मंत्री राजवाड़े, 9 माह की गर्भवती ने भी किया मतदान

रायपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 53 विकासखंड में जारी है. स्थानीय सरकार चुनने मतदाताओं में भारी उत्साह है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई है. प्रदेश में 11 बजे तक 27.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें 27.32% पुरुष और 27.84% महिला मतदाता मतदान कर चुके हैं.

राजपत्रिका : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 53 विकासखंड में वोटिंग जारी, अब तक 27.68% मतदान, वोटरों में भारी उत्साह, वोट देने पति के साथ बाइक में पहुंची मंत्री राजवाड़े, 9 माह की गर्भवती ने भी किया मतदान KSHITITECH
धमतरी जिले में मतदान के लिए कतार में खड़ी महिला मतदाता

पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की होगी जीत : राजवाड़े
मतदान करने महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अलग ही अंदाज में नजर आई. मंत्री राजवाड़े अपने पति के साथ बाइक में बैठकर सूरजपुर ब्लॉक के अपने गृहग्राम वीरपुर के मतदान केंद्र पहुंचीं और आम मतदाताओं के साथ कतार में लगकर मतदान किया. उन्होंने पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीत का दावा किया.

9 माह की गर्भवती ने डाला वोट, लोगों से भी की मतदान की अपील
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव में सरकार बनाने लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच आदिवासी विकासखंड डौंडी के अंतिम छोर में बसे गांव आमाडुला से सुखद तस्वीर सामने आई है. यहां मतदान करने 9 माह की गर्भवती जानकी पति पुरषोत्तम पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाने में हिस्सा लिया. उन्होंने लोगों से भी चुनाव में मतदान करने अपील की.

राजपत्रिका : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 53 विकासखंड में वोटिंग जारी, अब तक 27.68% मतदान, वोटरों में भारी उत्साह, वोट देने पति के साथ बाइक में पहुंची मंत्री राजवाड़े, 9 माह की गर्भवती ने भी किया मतदान KSHITITECH

27210 पंच, 3605 सरपंच, 911 जनपद, 149 जिपं सदस्यों के लिए हो रहा मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से हो रहा. बैलट पेपर का कलर जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफ़ेद रखा गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 27 हज़ार 210 पंच, 3 हज़ार 605 सरपंच,911 जनपद सदस्य तथा 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हो रहा.

राजपत्रिका : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 53 विकासखंड में वोटिंग जारी, अब तक 27.68% मतदान, वोटरों में भारी उत्साह, वोट देने पति के साथ बाइक में पहुंची मंत्री राजवाड़े, 9 माह की गर्भवती ने भी किया मतदान KSHITITECH
धमतरी जिले में मतदान के लिए महिला मतदाताओं में भारी उत्साह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button