जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर चांपा पुलिस की बड़ी कामयाबी : अंतर जिला डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 1280 लीटर डीजल एवं स्कॉर्पियो वाहन सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा  :  जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले अंतर जिला चोर गिरोह का शिवरीनारायण पुलिस ने फिल्मी अंदाज में ट्रैक्टर ट्राली से रास्ता जाम कर किया पर्दाफाश। गिरोह के कब्जे से 1280 लीटर चोरी किया गया डीजल, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, ताला तोड़ने की राड और अन्य सामान जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के निर्देशन में अपराधियों पर अम्बुस कर कार्रवाई की गई।

डीजल चोर गिरोह की सरगर्मी का पर्दाफाश

जिला जांजगीर चांपा, सक्ती एवं रायगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों से चोरी का डीजल चुराकर बेचने वाले गिरोह पर शिवरीनारायण पुलिस ने शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की। खोरसी, तनौद, कमरीद मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रमुख आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोचा गया।

बड़ी मात्रा में डीजल और वाहन जब्त

पुलिस ने आरोपी विजय कुमार साहू के कब्जे से 630 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया। इसके अलावा, स्कॉर्पियो वाहन (CG 04 AW 2247) जिसमें चोरी का डीजल भरकर ले जाया जा रहा था, जब्त किया गया। कुल मिलाकर अब तक 1280 लीटर चोरी डीजल, 1 स्कॉर्पियो गाड़ी, 18 जरीकेन और चोरी में प्रयुक्त प्लास्टिक पाइप व लोहे की राड बरामद की गई है। जप्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹13.32 लाख बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपी और उनके कृत्य का खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों में दिलेश कुमार कुर्रे (25), अन्नू सांण्डे (25), और विजय कुमार साहू (35) शामिल हैं। इनके द्वारा पिछले दो वर्षों से जिला जांजगीर चांपा, सक्ती, रायगढ़ के विभिन्न स्थानों पर ट्रेलर टंकी का ताला तोड़ कर डीजल चोरी करने का कार्य चलाया जा रहा था। ट्रेलर से डीजल चोरी कर अर्जुन रात्रे, बिरेंद्र पटेल सहित अन्य साथियों को बेचने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने धारा 112(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड हेतु आरोपियों को कोर्ट भेजा है।

मामले की गहराई से जांच जारी

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार आरोपीगण अर्जुन रात्रे व बिरेंद्र पटेल की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पूरे प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 303(2), 61(2), 221, 132, एवं 112(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपीगण मामले में सहयोग नहीं कर रहे हैं और आगे की जांच पूरी विधिक प्रक्रिया के तहत की जा रही है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई में प्रमुख योगदान

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवरीनारायण प्रवीण कुमार द्विवेदी, आरक्षक प्रवीण साहू, टुकेश्वर डडसेना, राजेश कश्यप, कुलदीप खुंटे, रामकुमार कश्यप, पतिराम यादव और लक्ष्मीकांत लहरे की विशेष भूमिका रही। योजना के तहत ट्रैक्टर ट्राली से रास्ता जाम कर चोर गिरोह को दबोचा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button