राजपत्रिका : कार की खिड़की से निकलकर छात्र-छात्राओं का शहर में खतरनाक स्टंट, खिड़की खोल शराब पीते दिखे – देखें वीडियो

अंबिकापुर : स्कूली छात्र-छात्राएं इन दिनों शहर में यातायात की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं दरअसल कार स्टंट को इन्होंने फैशन बना लिया है अपनी मौज-मस्ती की खातिर आए दिन खतरनाक स्टंट कर ये लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर कार से स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार की विंडो से निकलकर स्कूली छात्र-छात्राएं स्वैग दिखा रहे हैं। कुछ छात्रों के हाथों में शराब की बॉटल भी है। यातायात नियम तोडऩे के अलावा वे आबकारी नियम को भी धत्ता बता रहे हैं।

कार से स्टंट करने का ये वीडियो स्वामी आत्मानंद स्कूल बतौली के छात्र-छात्राओं का बताया जा रहा है, जो पिछले दिनों स्कूल की फेयरवेल पार्टी के नाम पर अंबिकापुर में कार में सवार होकर आए थे शहर के भारतमाता चौक से महामाया चौक के मध्य रिंग रोड स्थित एक निजी होटल में इन्होंने पार्टी की। इसके बाद शहर की सडक़ों पर स्टंटबाजी की। वायरल वीडियो में कार में सवार छात्र-छात्राएं हो-हल्ला करते दिखाई दे रहे हैं ।
पुलिस ने की थी कार्रवाई
कुछ दिन पूर्व शहर के मोंटफोर्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भी शहर की सडक़ों पर स्टंटबाजी करते हुए हुड़दंग मचाया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार नंबर से उनके मालिकों की पहचान कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की थी। इसके बाद यह एक और वीडियो सामने आया है वीडियो 2-4 दिन पुराना बताया जा रहा है जिसे स्कूली छात्र-छात्राओं ने ही मोबाइल में बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है ।
हाथ में शराब की बॉटल
कार स्टंट के दौरान कुछ छात्रों ने हाथ में शराब की बॉटल भी पकड़ रखी थी। यानि इतनी कम उम्र में शराब पीने के भी शौकीन ये बन चुके हैं। इनके माता-पिता का भी इनपर लगाम नहीं रह गया है। छात्रों के साथ ही छात्राएं भी स्टंटबाजी के खेल में शामिल दिखीं। वे भी कार की विंडो से निकलकर शहर की पुलिस को मुंह चिढ़ाती रहीं।