राजपत्रिका : तारौद भट्ठी से लौटते समय विवाद, चाकू से वार कर युवक की हत्या

जांजगीर : जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी एक युवक की मौत का कारण बन गई। झलमला निवासी आकाश कुर्रे पर उसके दो साथियों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया। बिलासपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी
जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त 2025 को मृतक आकाश कुर्रे, करण सोनी (दोनों निवासी झलमला) और शिव बघेल (निवासी बाना) तीनों तारौद भट्ठी से शराब खरीदकर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ दूरी पर तीनों ने मिलकर शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते-देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई।
दो आरोपियों ने मिलकर किया हमला
विवाद बढ़ने पर आरोपी शिव बघेल और करण सोनी ने मिलकर आकाश कुर्रे को पकड़ लिया। इसी दौरान करण सोनी ने अपने पास रखे चाकू से आकाश के पेट में वार कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि आकाश मौके पर ही लहूलुहान हो गया।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद घायल आकाश को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। बिलासपुर में इलाज के दौरान आकाश ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक का माहौल है।
आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
अकलतरा पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए आरोपी शिव बघेल और करण सोनी दोनों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।