राजपत्रिका : शादी के 20 दिन बाद पति को छोड़ प्रेमी संग भागी नवविवाहिता, ससुराल से लौटते वक्त प्रेमी ने की पति की पिटाई, पत्नी ने सामने से दिया साथ

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है शादी के महज 20 दिन बाद एक नवविवाहिता ने अपने पति को छोड़ दिया और उसके सामने ही अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई। इस दौरान महिला के प्रेमी और उसके साथियों ने पति की बेरहमी से पिटाई भी की, पूरी घटना महिला के मायके से ससुराल लौटते समय रास्ते में घटी, घटना के बाद पीड़ित पति ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है ।
ससुराल से पत्नी को लाने गया था पति
मस्तूरी के ग्राम आंकडीक निवासी अंकित महिलांगे की शादी 20 दिन पहले ही ग्राम भैंसाबोड़ की युवती से हुई थी। विवाह के बाद पत्नी कुछ दिन ससुराल में रही और फिर परंपरा अनुसार मायके चली गई। 20 दिन बाद जब अंकित अपनी पत्नी की विदाई कराने उसके मायके पहुंचा, तो वहां से दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। रास्ते में यह पूरी घटना घटी जिसने पति को सदमे में डाल दिया ।
रास्ते में हुआ हमला, प्रेमी ने की मारपीट
रास्ते में वैभव पेट्रोल पंप के पास जैसे ही पति-पत्नी पहुंचे, तीन युवकों ने उनकी बाइक को रोका। उन युवकों में से एक युवक महिला का पुराना प्रेमी बताया जा रहा है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित की जमकर पिटाई की। पीड़ित पति को समझ ही नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है। इस पूरी घटना में उसकी पत्नी भी मौन रही और किसी तरह की रोकटोक नहीं की ।
प्रेमी की बाइक पर बैठ भाग गई पत्नी
हमले के बाद, सबसे चौंकाने वाला दृश्य तब सामने आया जब नवविवाहिता ने अपने घायल पति को छोड़कर प्रेमी की बाइक पर बैठकर उसके साथ फरार हो गई। यह सब कुछ उसके पति की आंखों के सामने हुआ पीड़ित अंकित ने बताया कि पत्नी ने खुद प्रेमी का साथ दिया और बिना किसी झिझक के उसके साथ निकल गई ।
धमकी और फिरौती की भी बात आई सामने
अंकित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हमलावरों ने न केवल मारपीट की, बल्कि उसके फोन पर जान से मारने की धमकी दी और कथित रूप से कुछ पैसों की मांग भी की। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में फिरौती की पुष्टि नहीं कर रही है लेकिन धमकी की बात की जांच की जा रही है। पीड़ित का कहना है कि उसे और उसके परिवार को लगातार डराया जा रहा है ।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
तोरवा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रेमी समेत तीनों युवकों की पहचान की जा रही है। नवविवाहिता और उसका प्रेमी अभी फरार हैं। पीड़ित पति के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने लाई जाएगी फिलहाल पति गहरे सदमे में है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है ।