नई दिल्ली

राजपत्रिका : क्या भारत-पाक के बीच संघर्ष फिर होगा शुरू ? पाक विदेश मंत्री इशाक डार का दावा – ‘इस तारीख तक ही है सीजफायर…’

नई दिल्ली : भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने गुरुवार के दिन सीज़फायर को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर 18 मई तक ही है। जीयो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, संसद को संबोधित करते हुए इशाक डार ने कहा कि 14 मई को दोनों पक्षों के सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डीजीएमओ) के बीच हॉटलाइन संपर्क के दौरान यह फैसला लिया गया।

अब इशाक डार के इस दावे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष फिर से शुरू होने वाला है? क्या 18 मई के बाद दोनों देशों के बीच फिर से सैन्य तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। दरअसल, शहबाज सरकार के मंत्री लगातार भारत को गीदड़ भभकी दे रहे हैं कि अगर सिंधु जल समझौते को फिर से बहाल नहीं किया गया तो सीजफायर को रद कर दिया जाएगा।

DGMO स्तर की बातचीत के बाद बनी सीजफायर पर सहमति

बता दें कि 10 मई में दोनों देशों के बीच DGMO स्तर की बातचीत में 12 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी थी। इसके बाद 12 मई को जो बात हुई उससे 14 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी थी। वहीं, 14 मई को जो बात हुई उसमें 18 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी।

सिंधु जल समझौता रहेगा स्थगित: एस जयशंकर

पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को भी स्थगित कर दिया है। इस मामले पर विदेश मंत्री ने कहा,”सिंधु जल संधि स्थगित है और तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से नहीं रोका जाता।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button