राजपत्रिका : गेमन पुल से महिला ने लगाई छलांग, मछुआरों की सूझबूझ से बची जान, पारिवारिक तनाव बताया कारण

जांजगीर चांपा : चांपा के गेमन पुल से आज एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन नदी में मौजूद मछुआरों ने समय रहते जान बचा ली। महिला हरदी अमोदा की रहने वाली है और पारिवारिक तनाव से परेशान बताई जा रही है । चांपा नगर के व्यस्त गेमन पुल पर सुबह लगभग 11:30 बजे यह घटना हुई जब महिला अचानक पुल की रेलिंग पार कर नदी में कूद गई। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार, महिला काफी देर से पुल पर टहल रही थी और मानसिक रूप से अस्थिर दिख रही थी ।
नाव में मौजूद मछुआरों ने दिखाई तत्परता
घटना के वक्त नदी में मछली पकड़ रहे स्थानीय मछुआरों की नजर महिला पर पड़ी। उन्होंने बिना समय गंवाए अपनी नाव महिला की ओर मोड़ी और उसे पानी से बाहर निकाल लिया। मछुआरों की इस सूझबूझ और तेजी से की गई मदद से महिला की जान बच सकी।
पुलिस पहुंची मौके पर, महिला थाने में सुरक्षित
जानकारी मिलते ही चांपा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को अपनी हिरासत में लेकर थाने लाई। पुलिस के अनुसार, महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। मेडिकल परीक्षण भी कराए जाने की संभावना है।
पारिवारिक विवाद की वजह से मानसिक तनाव
प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पति के व्यवहार और पारिवारिक विवादों से काफी दिनों से परेशान चल रही थी। इसी कारण उसने यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस अभी मामले की पूरी जांच कर रही है और महिला के परिवार से भी संपर्क किया जा रहा है।