कोरबा

राजपत्रिका : रील बनाने चलती ट्रेन के सामने दौड़ा युवक.. लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक…

कोरबा : कोरबा में एक युवक ने रील बनाने के लिए ट्रेन के सामने स्टंटबाजी की। सुनालिया मार्ग नहर पुल स्थित रेलवे ट्रैक पर युवक चलती मालगाड़ी के सामने दौड़ गया। जिसके बाद पायलट ने ट्रेन रोकी। ट्रेन के करीब आते ही युवक ट्रैक से बाहर निकल गया।

ट्रैक से 50 मीटर की दूरी पर ही फाटक है। वहां खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद रेलवे ने इस मामले में गंभीरता दिखाई है। रेलवे पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है वीडियो 3 दिन पहले का है। युवक की उम्र करीब 18 साल की है। वह शारदा विहार के आसपास कर रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद लोगों से ऐसा ना करने की अपील की है।

रील्स के लिए नहर में छलांग भी लगाते है युवक
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा करने से जान भी जा सकती है। गलती से युवक का पैर स्लीप हो जाता तो उसकी जान भी सकती थी। हालांकि इस क्षेत्र में ऐसी घटना आम है। कुछ युवक चलती ट्रेन के सामने दौड़ने के साथ-साथ पुल से नहर में छलांग भी लगा देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button