राजपत्रिका : इस धारदार हथियार से की गई थी राजा रघुवंशी की हत्या…

राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने वह धारदार हथियार बरामद कर लिया है, जिससे कातिलों ने वार कर राजा की हत्या कर दी थी।

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हथियार, एक पारंपरिक ब्लेड जिसे स्थानीय रूप से ‘दाओ’ के रूप में जाना जाता है, अपराध से पहले गुवाहाटी के रेलवे स्टेशन के पास खरीदा गया था।
बता दें कि इससे पहले दरअसल, देव सिंह नाम के फोटोग्राफर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया था। जिसमें सोनम के साथी विशाल, आकाश और आनंद दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मेघालय के सोहरा के डबल डेकर रूट ब्रिज से गुजरने के दौरान का है।

कैमरा देखते ही छुपा लिया कातिलों ने चेहरा
तीनों के हाथ में डंडा भी दिखा रहा है। आरोपियों की नजर जैसे ही कैमरे पर गई, उन्होंने चेहरा नीचे कर लिया। उनमें से सामने चल रहा कातिल एक बार कैमरे में देख लेता है। इस दौरान उसके चेहरे पर जरा भी हत्या करने का डर जैसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
ये है पूरा मामला
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (30) और सोनम रघुवंशी (25) की 11 मई को इंदौर में शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए पहले कश्मीर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में उन्होंने कामाख्या मंदिर दर्शन के बहाने मेघालय का रुख किया। 20 मई को दोनों इंदौर से बेंगलुरु और फिर असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे। 22 मई को शिलांग के मावलखियाट गांव स्थित शिपारा होम स्टे में रुके और वहीं से स्कूटी किराए पर लेकर घूमने निकले।
2 जून को राजा रघुवंशी की मिली थी लाश
2 जून को वेई सॉवडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई से राजा का शव बरामद हुआ, जिससे उनकी हत्या की पुष्टि हुई। उनकी स्कूटी भी पास ही लावारिस हालत में मिली थी। राजा का शव 4 जून को इंदौर लाया गया और इसी दिन अंतिम संस्कार किया गया था।