बिलासपुर

राजपत्रिका : बड़ा हादसा ” स्कूल के टॉयलेट में जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिसमें चौथी कक्षा की एक छात्रा झुलस गई है ।

बिलासपुर : बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक निजी स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में अचानक ब्लास्ट हुआ, जिसमें 8वीं कक्षा की छात्रा बुरी तरह झुलस गई, जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।


जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। बताया जा रहा है कि सेंट विंसेंट पलोटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज एक शरारती छात्र ने गर्ल्स टॉयलेट में केमिकल सोडियम डाल दिया था। जब 8 वीं कक्षा की छात्रा ने वॉशरूम में फ्लश किया तो रिएक्शन होने से धमका हो गया। इस हादसे में छात्रा बुरी तरह से झुलस गई। गर्ल्स टॉयलेट से बचाओ-बचाओ की आवाज आने पर स्टाफ पहुंचे और आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button