राजपत्रिका : बेजा कब्जा धारियों को नहीं प्रशासन का डर, स्टे के बाद भी खुले आम कर रहे निर्माण कार्य

तहसीलदार की उदासीनता के चलते नहीं लग पा रहा बेजा कब्जा धारियों पर कोई लगाम
जांजगीर चांपा : जिले के बम्हनीडीह तहसील क्षेत्र के ग्राम बिर्रा के शासकीय महाविद्यालय के बगल की नहर से लगी बिर्रा सिलादेही के रोड के शासकीय भुमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है वहीं राजस्व विभाग और जल संसाधन विभाग की शासकीय भूमि अपनी भुमि पर हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने कोई रुचि नहीं दिखा रहा है जिसके चलते बिर्रा के वार्ड क्रमांक 7 और 8 मे बेजा कब्जा धारियों की बाढ सी आ गई है जिस पर रोक लगाने संबंधित विभाग के साथ राजस्व विभाग भी कोई रुचि नहीं दिखा रही है वहीं इन बेजा कब्जा धारियों को पंचायत से भी पुरा संरक्षण प्राप्त होने की बात सामने आ रही है तत्कालीन सरपंच सचिव ने भी बेजा कब्जा धारियों के खिलाफ पंचायत से भी कोई कार्रवाई नहीं की है वहीं लोगों के सिकायत के बाद शासन द्वारा कुछ लोगों के मकान निर्माण में स्टे आर्डर जारी कर औपचारिकता निभाई गई है पर बेजा कब्जा धारियों द्वारा धड़ल्ले से मकान निर्माण का कार्य चालू है और संबंधित हल्का पटवारी आंख मूंदे बैठे है जबकि पटवारी का वाहा से रोज का गुजरना होता है । पटवारी द्वारा भी अपने उच्च अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं देना पटवारी और बेजा कब्जा धारियों के बीच दामन चोली का साथ होने की बात भी बिर्रा में खुब चल रही है ।
राजस्व अधिकारियो की निष्क्रियता के चलते बढ रहा बेजा कब्जा
ग्राम पंचायत बिर्रा के शासकीय भुमि मे तेजी से बेजा कब्जा बढता जा रहा है लोगो की माने तो आने वाले समय मे यहां शासकीय भवन बनाने के लिये एक भी भूमि नही बचेगी जिसके कारण किसी तरह का शासकीय भवन का निर्माण कार्य नही हो सकेगा वही लोगो का यह तक कहना है की पटवारी और तहसीलदार निष्क्रियता के चलते बिर्रा की शासकीय भुमि मे बेजा कब्जा करने होड लगी है लोगो ने तो राज्य मार्ग सड़क व खेल मैदान तक की भुमि पर बेजा कब्जा कर मकान व खेत बना कर रखा है वही इन सब की जानकारी होने के बाद भी सिर्फ स्टे ऑर्डर जारी कर औपचारिकता निभा रहे हैं जिसके चलते बिर्रा में बेजा कब्जा तेजी से बढ़ रहा है