जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : CMO सहित 6 सस्पेंड: DMF घोटाले में हुई बड़ी कार्रवाई, विधानसभा में सवाल उठा, तो आनन-फानन में हुआ सस्पेंशन आर्डर जारी

जांजगीर चांपा :  CMO साहित छः  अधिकारी-कर्मचारी को सस्पेंड किया गया है। DMF घोटाला में ये बड़ी कार्रवाई हुई है। विधायक राघवेंद्र सिंह ने डीएमएफ राशि में अनियमितता का उठाया था, जिसके जवाब में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि अनियमितता की शिकायत मिली थी, 6 अधिकारी कर्मचारी को निलंबित किया गया है। डिप्टी सीएम ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

विधायक राघवेंद्र सिंह ने एक ही फर्म को 75 लाख भुगतान पर सवाल उठाया था। विधायक ने फर्म को ब्लैकलिस्ट करने और रिकवरी की कार्रवाई की मांग की। डिप्टी सीएम ने कहा अलग-अलग फर्म हैं, जिसकी विस्तार से जांच के लिए कमेटी बनाई है। जांच की रिपोर्ट के आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।

घोटाले की जांच के लिए मुख्य अभियंता के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम बनाई गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।तत्कालीन नगरपालिका सीएमओ सौरभ तिवारी,अशोक कंवर,भुनेश साहू,अमर दीप विश्वकर्मा लेखापाल अकलतरा,अजय शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button