रायपुर

राजपत्रिका : चुनाव से पहले 1.31 करोड़ की शराब पकड़ाई , पाटन में कांग्रेसी के फार्म हाउस और बलौदाबाजार बेमेतरा से जब्त, सांसद बोले-घोटाले की शराब चुनाव में खपा रहे

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को मेयर चुनाव के लिए वोटिंग है। इससे पहले आबकारी टीम ने छत्तीसगढ़ में 1.31 करोड़ की शराब पकड़ी है। दुर्ग कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के ग्राम फुण्डा स्थित फॉर्म हाउस में 500 पेटी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 31 लाख 20 हजार रुपए है। इलाके के सांसद विजय बघेल का आरोप है कि घोटाले की शराब को कांग्रेसी चुनाव में खपा रहे हैं।

इससे पहले बलौदाबाजार के सिमगा से 700 पेटी और बेमेतरा में 780 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई थी। इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इधर, इसी बीच खैरागढ़ में भी बड़ी कार्रवाई की गई। यहां दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर 35 लाख की चांदी की पायल को जब्त किया गया है।

विस्तार से जानिए चार अलग-अलग केस 

पहली कार्रवाई दुर्ग में कांग्रेस नेता के फार्म हाउस से 31 लाख की शराब जब्त ASP अभिषेक झा के नेतृत्व में दुर्ग पुलिस के क्राइम ब्रांच और एटीएस की टीम ने शनिवार को कार्रवाई की। एक्शन के बाद से कांग्रेस नेता महेंद्र वर्मा फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं सांसद विजय बघेल ने कहा घोटाले की शराब को कांग्रेसी चुनाव में खपा रहे है।

सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जो शराब घोटाला हुआ उसका असर आज भी दिख रहा है, विजय बघेल ने कहा कि यह साफ जाहिर होता है कि शराब घोटाले में कांग्रेस के लोग शराब छिपा कर रखे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शराब लाई गई थी लेकिन अब तक इसे छिपाकर रखा गया था, क्योंकि पंचायत चुनाव में इसे खपाया जाना था। 

कांग्रेस नेता महेंद्र वर्मा के ग्राम फुण्डा स्थित फॉर्म हाउस में तकरीबन 500 पेटी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 31 लाख 20 हजार रुपए है

दूसरी कार्रवाई – बेमेतरा में 50 लाख की शराब के साथ 2 गिरफ्तार

बेमेतरा जिले में आबकारी विभाग के अफसरों ने MP इंदौर के रहने वाले ईशाक शाह, फैजान हुसैन को पकड़ा है। ये बबल रैप में छिपाकर शराब लेकर आ रहे थे। इनके पास से 780 पेटी शराब मिली है। ये MP में बनी व्हिस्की है।

यहां टीम को 39 हजार बोतलें मिली हैं। इस शराब की खेप की बाजार में कीमत करीब 50 लाख 70 हजार रुपए है। ये MP के नंबर प्लेट वाले कंटेनर ट्रक में लाया जा रहा था। गाड़ी को भी आबकारी अफसरों ने जब्त कर लिया है।

रायपुर के साथ कवर्धा, बलौदाबाजार के अफसरों की टीम ने मिलकर इस कंटेनर को पकड़ा, और शराब जब्त की है

तीसरी कार्रवाई – 70 किलोमीटर पीछा कर ट्रक पकड़ा

आबकारी टीम ने सिमगा में 700 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 50-56 लाख रुपए है। इसे रायपुर में वोटिंग से पहले खपाने की तैयारी थी। मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक राज्य स्तरीय उड़नदस्ता, रायपुर, बलौदाबाजार और कवर्धा के अफसरों ने 70 किलोमीटर पीछा कर ट्रक को पकड़ा है। कवर्धा आबकारी विभाग की टीम को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने कंटेनर का पता लगाया। कंटेनर कन्फर्म होने के बाद सिमगा में ताज ढाबे के पास ट्रक को रोका गया।

इस दौरान रायपुर, कवर्धा और बलौदाबाजार के अफसरों ने कंटेनर की तलाश ली। कंटेनर में शुरुआत में बबल रैप भरे मिले। इसके बाद जब उनको हटाकर देखे तो शराब की पेटियां मिली। बबल रैप का इस्तेमाल कांच की चीजों को ट्रांसपोर्ट करने, ऑनलाइन प्रोडक्ट को रैप करने में होता है।

ट्रक ड्राइवर जाकिर हुसैन से शराब के इस स्टॉक के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के बाद इसे जेल भेजा जाएगा

इंदौर से शराब भरकर निकला था ड्राइवर

रायपुर की सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह ने बताया कि शराब लोड ट्रक को जाकिर हुसैन नाम का ड्राइवर चला रहा था। ये ट्रक में शराब भरकर MP के इंदौर से रायपुर के लिए निकला था। शराब को लेकर दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं मिले।

ट्रक पश्चिम बंगाल की इंटरेक्टिव सॉल्यूशन कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। शराब और ट्रक को मिलाकर आबकारी विभाग ने 1 करोड़ के आस-पास कीमत की चीजें जब्त की हैं। इतनी बड़ी तादाद में शराब किसने मंगवाई है, इसको लेकर टीम लगातार पूछताछ कर रही है। ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।

50 लाख की इस शराब को अधिकारी जब्त करने के बाद नष्ट करेंगे

चौथी कार्रवाई – खैरागढ़ में चांदी की पायल

खैरागढ़ में 34 किलो की चांदी के पायल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 177 जोड़ी पायल बरामद की गई है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक ने बताया कि वह यह चांदी के पायल लेकर मध्य प्रदेश के सागर से रायपुर आया था।

खैरागढ़ में 34 किलो की चांदी के पायल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है

दरअसल, खैरागढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर वाहनों की शुक्रवार को चंडी मंदिर के पास चेकिंग की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने एक एमपी पासिंग स्कॉर्पियो को रोका। वाहन की डिग्गी में एक कमांडो बैग रखा था।

पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें नीले रंग की आठ अलग-अलग पॉलीथिन में चांदी के पायल रखे हुए थे। युवक के पास इससे जुड़े दस्तावेज और बिल नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की और प्रदेश निर्वाचन कार्यालय को इसकी जानकारी दे दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button