रायपुर
राजपत्रिका : ड्राइवर ने पहले कहा-कार पूरी खाली है, पुलिस को शक बढ़ा, जांच में मिले नगद 1.67 करोड़ रुपये

रायपुर : चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनोवा कार से एक करोड़ 67 लाख रुपये नकदी बरामद की है। रकम कार के एक सीक्रेट चेंबर में छिपाकर रखी गई था। कार का नंबर 23 बीएच 8886 है। पुलिस को लाकर से 500 रुपये के 30,500 नोट, 200 के 6,661 नोट और 100 के नोट शामिल थे। पुलिस को शक है कि ये रकम हवाला या सट्टे की हो सकती है।

ड्राइवर के मुताबिक उसे वाट्सएप काल पर बताया जाता है कि गाड़ी को कहां छोड़ना है। कभी-कभी दूसरे शहर पहुंचने के बाद उसे तीसरे शहर जाने के लिए कह दिया जाता है। शुरुआत में यह साफ नहीं किया जाता कि गाड़ी को कहां और किसके पास लेकर जाना है। बीच में कई बार ड्राइवर भी बदल दिए जाते हैं।