रायपुर

राजपत्रिका : पिछले 1 वर्ष से अमानत में ख़यानत के फरार आरोपी हिम्मत सिंह को भुज गुजरात से किया गया गिरफ्तार

रायपुर : प्रार्थी संदीप कुमार उपाध्याय पिता सुभाष चन्द्र उपाध्याय उम्र 38 साल सांकिन रामेश्वर नगर भनपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दुर्गा लॉजिस्टिक नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता है। दिनांक 28.10.2024 को चौधरी फेट कैरियर से पनवेल महाराष्ट्र लोहे की पाईप ले जाने हेतु आरोपी से किराये पर वाहन मांगा था जो वाहन ट्रक कमांक जी.जे. -12 सीटी-7776 जिसका चालक उमर उस्मान वडेजा भेजा था, वाहन को श्रीराम रोलिंग मील यूनिट से 24.850 टन मटेरियल लोहे की पाईप लोड कर बिल्टी प्राप्त कर डायवर को 45,000 रूपये पैसा देने हेतु अनुपम चौधरी फ्रंट कैरियर के खाते में डाला तथा विजय स्टील पनवेल महाराष्ट्र जाओ बिल्टी में पता दिया है।

वाहन चालक दिनांक 28.10.2024 को माल लेकर निकला किन्तु दिनांक 05.11.2024 तक माल लेकर पनवेल महाराष्ट्र नहीं पहुंचा तो प्रार्थी स्वयं एवं चौधरी फॅट कैरियर के ओमा राम के साथ पता करने पर वाहन चालक उक्त माल सहित पनवेल महाराष्ट्र न जाकर गुजरात की ओर चला गया और अपना मोबाईल बंद कर दिया कि रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क 860/2024 धारा 316 (3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान वाहन स्वामी हिम्मत सिंह पिता वनराज सिंह उम्र 29 साल साकिन कुआपदक थाना नलिया जिला भूज गुजरात से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो बताया कि वाहन चालक उमर उस्मान वडेजा के साथ मिलकर उसे माल लोड कर गुजरात आकर दूसरे गाडी में माल लोड कर माल को बेचकर पैसा लेकर आने बोला था जो गुजरात आकर माल को बेचकर वाहन को धनराज होटल के पास होज (बचाऊ) में छोडकर भाग गया।

वाहन मालिक का मामले में संलिप्ता पाये जाने पर आरोपी हिम्मत सिंह को दिनांक 01.04.2025 को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में वाहन चालक उमर उस्मान वडेजा फरार है, जिनका पता तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी- हिम्मत सिंह पिता वनराज सिंह उम्र-29 वर्ष साकिन ग्राम कुंआपदक थाना नलिया जिला भुज (गुजरात)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button