रायपुर

राजपत्रिका : प्रतीक’ को जिंदगी भर का जख्म दे गई ‘ज्योति’…..

रायपुर : रायपुर के गोल बाजार क्षेत्र में रहने वाले 36 वर्षीय प्रतीक खण्डाईतमेहर के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. टेलीग्राम पर होटल बुकिंग और रिव्यू के टास्क के नाम पर प्रतीक से 11 लाख 22 हजार 382 रुपये की धोखाधड़ी की गई. पीड़ित ने गोल बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रतीक ने पुलिस को बताया कि 11 जनवरी 2025 को एक अज्ञात नंबर से ज्योति नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया और Easemytrip कंपनी के लिए ऑनलाइन टास्क करने का ऑफर दिया. इसमें बिना किसी निवेश के प्रतिदिन 500 से 1000 रुपये कमाने का लालच दिया गया. इसके बाद प्रतीक को टेलीग्राम पर Aiswarya N नामक HR स्क्रूटर से जोड़ा गया, जिसने उन्हें eazytrip.shop/booking लिंक पर रजिस्ट्रेशन करने को कहा. प्रतीक ने अपने नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल

रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतीक को ‘Easemytrip Online Customer Service’ नामक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उन्हें होटल और फ्लाइट बुकिंग के रिव्यू टास्क दिए गए. शुरुआत में 14 जनवरी 2025 को 16 टास्क पूरे करने पर उन्हें 779 रुपये मिले, जिससे उनका भरोसा बढ़ा. इसके बाद, 15 जनवरी से 20 जनवरी 2025 के बीच विभिन्न टास्क के लिए उनसे बार-बार पैसे जमा करने को कहा गया. प्रतीक ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 11 लाख 22 हजार 382 रुपये जमा किए, जिसमें 1.5 लाख, 2 लाख, 51 हजार, और 1 लाख जैसी राशियां शामिल थीं. ये राशियां भगवती लाल जाट, गौरव नायक, धग्गा राम, अरबाज खान, सपना भार्वा, और निर्मल टाक जैसे खाताधारकों के खातों में स्थानांतरित की गईं.

प्रतीक को 120% बोनस और डेढ़ गुना लाभ का लालच दिया गया, लेकिन टास्क पूरे होने के बाद भी उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला. उल्टा, उनसे 8 लाख और फिर 4 लाख रुपये जमा करने का दबाव बनाया गया. जब प्रतीक ने और पैसे देने से मना किया, तो उन्हें धमकी दी गई. 23 जनवरी 2025 को प्रतीक ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और 29 अप्रैल 2025 को गोल बाजार थाने में लिखित आवेदन दिया.

प्रतीक ने बताया कि उन्होंने यह राशि परिवार, व्यापारियों, और पर्सनल लोन से जुटाई थी, और अब वह मानसिक रूप से परेशान हैं. उन्होंने ठगों से अपनी राशि वापस दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. गोल बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टेलीग्राम ग्रुप और संबंधित बैंक खातों की जांच कर रही है. साइबर क्राइम सेल की मदद से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button