राजपत्रिका : दिल्ली के नए CM का नाम तय, प्रवेश वर्मा पर BJP और संघ में बनी सहमति!

दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी में दिल्ली के नए सीएम के नाम पर मंथन चल रहा है. आलाकमान दावेदारों के नाम पर कभी भी मुहर लगा सकती है. इसी बीच सूत्रों से बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है, जिसमें बीजेपी और आरएसएस की सीएम के नाम पर सहमति बन गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रवेश वर्मा दिल्ली की कमान संभालेंगे. बीजेपी और संघ में उनके नाम पर सहमति बन गई है. अरविंद केजरीवाल को हराने का ईनाम उन्हें दिया जाएगा. राजधानी की सियासत में प्रवेश वर्मा का नाम ‘जायंट किलर’ के तौर पर उभरा है. वर्मा ने यमुना के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और केजरीवाल को उनके इलाके में चौतरफा घेरा. नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाए जाने से पहले ही प्रवेश वर्मा में अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. लिहाजा इसका फायदा भी उन्हें मिला और केजरीवाल को हराने में सफल रहे ।
नई दिल्ली सीट पर फतह के बाद अमित शाह से मिले प्रवेश वर्मा
8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद वो प्रवेश वर्मा ही थे जिन्होंने सबसे पहले जाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि प्रवेश वर्मा के नाम पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भरोसा है. इसलिए उन्हें ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा गया.