राजपत्रिका : वार्ड 8 और 9 में पप्पू जायसवाल की अगुवाई में हुई गली-नाली की सफाई, वार्डवासियों ने जताया आभार

बम्हनीडीह : नगर पंचायत बम्हनीडीह के वार्ड नंबर 8 और 9 में सफाई व्यवस्था को लेकर वार्डवासियों ने पप्पू जायसवाल की उपस्थिति में विशेष अभियान चलाया । इस दौरान नालियों और गलियों की पूरी तरह सफाई की गई । पप्पू जायसवाल खुद मौके पर मौजूद रहे और कार्य का जायजा लिया । सफाई अभियान में युवाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने पूरा सहयोग दिया । वार्डवासियों ने पप्पू जायसवाल और उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की । वार्ड 8 और 9 की गलियों और नालियों में लंबे समय से जमे कचरे की सफाई की जरूरत थी। इसे देखते हुए पप्पू जायसवाल ने स्वयं पहल की और वार्डवासियों को साथ लेकर सफाई अभियान चलाया ।
जनप्रतिनिधि की मौजूदगी से मिला प्रोत्साहन
नगर पंचायत द्वारा सफाई की व्यवस्था तो की जाती है, लेकिन जब जनप्रतिनिधि स्वयं उपस्थित होकर निरीक्षण करते हैं, तो कार्य अधिक मजबूती और गंभीरता से पूरा होता है । पप्पू जायसवाल की मौजूदगी ने सफाई कर्मचारियों और वार्डवासियों दोनों को प्रेरित किया ।
वार्डवासियों ने जताया आभार, आगे भी सफाई के लिए जताई उम्मीद
सफाई अभियान के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद वार्डवासियों ने पप्पू जायसवाल को धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि उनकी सक्रियता और नेतृत्व से वार्ड का माहौल स्वच्छ हुआ है । वार्डवासियों ने उम्मीद जताई कि इसी तरह आगे भी नियमित सफाई और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से उनका क्षेत्र स्वच्छ और स्वस्थ बना रहेगा । उन्होंने युवाओं के सहयोग की भी प्रशंसा की ।