राजपत्रिका : उपसरपंच हत्या का सनसनीखेज खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार, दो बालक भी शामिल

जांजगीर चांपा : जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही में उपसरपंच महेन्द्र बघेल की हत्या का रहस्य पुलिस ने खोलते हुए सात आरोपी गिरफ्तार किए हैं। दो विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों को भी शामिल पाया गया। पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के निर्देशन में यह बड़ी कार्रवाई की गई।

गुमशुदगी से हत्या का सच सामने आया
दिनांक 06 सितंबर की रात्रि उपसरपंच महेन्द्र बघेल अचानक घर से लापता हो गए। परिजन और ग्रामवासी उन्हें ढूँढते रहे, लेकिन नतीजा नहीं निकला। बिर्रा पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर गहन जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि सरपंच पति राजकुमार साहू ने अपने पुराने विवाद और रंजिश के चलते उपसरपंच की हत्या की साजिश रची। आरोपियों ने महेन्द्र को शराब पिलाकर गमछा से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
महानदी में शव फेंकने का खुलासा
हत्या के बाद आरोपियों ने उपसरपंच के शव को बरेकेल पुल से महानदी में फेंक दिया। पुलिस ने डी डी आर एफ टीम और ड्रोन की मदद से बड़ी मेहनत के बाद डभरा क्षेत्र के साराडीह बैराज के पास शव बरामद किया। मृतक की पहचान कपड़ों से हुई। साथ ही पल्सर मोटर सायकल को भी महानदी में डाले जाने का मामला उजागर हुआ।
आरोपियों की गिरफ्तारी और गहन पूछताछ
पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया – राजकुमार साहू, राजू उर्फ शैलेष कश्यप, राजेन्द्र कुमार साहू, आदित्य, जितेन्द्र कश्यप, कान्हा यादव और भास्कर मांझी। इनके अलावा दो बालकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने पूरी साजिश कबूल की। बताया गया कि अपराध को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी छिपकर अपने घर चले गए ताकि किसी को भनक न लगे।
प्रकरण में सशक्त कार्यवाही
पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए धारा 103(2), 61(2)क BNS एवं 3(2)(v) STSC एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के नेतृत्व में गठित टीम ने समुचित जांच और पतासाजी कर अपराधियों को धर दबोचा।
पुलिस की सजगता और समर्पित कार्यवाही की सराहना
इस जटिल मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चाम्पा यदुमणी सिदार, उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार खुटे, थाना प्रभारी जय कुमार साहू, प्रवीण कुमार द्विवेदी, कृष्णपाल सिंह और बिर्रा थाना स्टाफ ने मिलकर उत्कृष्ट कार्य किया। इस कार्रवाई से पुलिस प्रशासन की सजगता और क्षमता सामने आई।