बम्हनीडीह

राजपत्रिका : सालभर से ठेकेदार को दे रहे पानी, आंख मूंदे बैठा BMO अब शासन के पैसे से भरे जाएंगे ठेकेदार के बिजली बिल

पंप खुदवाने की जगह सरकारी पानी का इस्तेमाल ठेकेदार की चालाकी पर विभाग बना अंधा दर्शक

बम्हनीडीह  :  नगर पंचायत बम्हनीडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे CGMSC द्वारा 45 लाख की परियोजना से बन रही लैब में ठेकेदार जी ग्रुप सक्ती, इंजीनियर अमन राजपूत व BMO के खिलाफ संगठित लापरवाही और आर्थिक अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं । आरोपों के मुताबिक यह केवल ठेकेदार की चालाकी नहीं बल्कि विभागीय संरक्षण और मिलीभगत का मामला है । जिसका सीधा बोझ शासन और सार्वजनिक खजाने पर पड़ा है । पहले तो ठेकेदार ने सालों से चोरी के बिजली से पूरी बिल्डिंग बना डाली अब नया मामला सामने आया है जहां ठेकेदार ने अपनी खुद की बोर-पंप खुदवाने की बाध्यता न निभाकर CHC के पानी का लगातार उपयोग किया । इसके चलते वहां चलने वाला पंप और उससे जुड़ा बिजली का बिल सीधे सार्वजनिक/शासकीय खाते में भेजा गया । आरोप है कि बीएमओ ने यह बिल अपने निजी या अन्य स्रोतों से नहीं बल्कि शासन के लेखों से ही पास करवाए, जिससे शासन को लाखों का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा । ग्रामीणों का कहना है “ठेकेदार ने पंप न खुदवाकर सरकारी संसाधन का दुरुपयोग किया और BMO ने इस पर कोई रोक नहीं लगाई” ।

इंजीनियर की नदारदी और निरीक्षणों में अनियमितता

लाखों के बिल्डिंग निर्माण के दौरान जिम्मेदार इंजीनियर लगातार अनियोजित कारणों से अनुपस्थित रहते थे वे केवल औपचारिक रूप से निरीक्षण करने आते थे । वह के रहवासियों ने बताया कि इंजीनियर कभी आते भी थे तो बिल्डिंग के अंदर जाकर वास्तविक मजदूरी, सामग्री और कार्य की गुणवत्ता नहीं देखते । ऐसे हालात में कम गुणवत्तायुक्त काम और नियमों की खुली अनदेखी संभव हुई । नागरिकों का आरोप है कि इंजीनियर की इस लापरवाही ने ठेकेदार को नियमों की अवहेलना के लिए खुली छूट दे दी ।

साल भर से जारी संरक्षण रोकने की बजाय सहमति का आरोप

आरोपसूची में सबसे गंभीर बिंदु यह है कि मामला एक साल से चलता आ रहा है और उसके बावजूद BMO ने ठेकेदार को पानी देना जारी रखा ऐसे में स्थानीय यह निष्कर्ष निकाल रहे हैं कि यह संरक्षणात्मक व्यवहार मात्र अनदेखी नहीं बल्कि सांठगांठ का संकेत है । एक साल तक बीएमओ ने शासकीय नियमों को ताक पर रखते हुए ठेकेदार से सांठ गांठ कर बिल्डिंग निर्माण हेतु पानी दे दिया जिसका बिजली का बिल शासन चुकाएगी ।


वर्जन

मना करने के बावजूद भी ठेकेदार पानी का उपयोग कर रहे है इस गलती की जिम्मेदारी ठेकेदार की है

अजंबर सिंह सिसोदिया
बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button