राजपत्रिका : 300 हाइवा रेत से 2 हाइवा नदी में डलवा कर बटोर रहे वाहवाही, रेत माफियाओं को खनिज विभाग का संरक्षण

एक तरफ कलेक्टर सक्रिय तो दूसरी तरफ खनिज विभाग सुस्त :
बम्हनीडीह : नगर पंचायत बम्हनीडीह में स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ कंस्ट्रक्शन के अस्थाई भंडारण को कलेक्टर जांजगीर चांपा द्वारा 16 दिसंबर 2025 को अनियमितता पाए जाने पर निरस्त किया गया था परंतु रेत माफियाओं द्वारा लगातार उस भंडारण में रेत डंप कर बेचा जा रहा था जिसकी मौखिक शिकायत जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे से की गई जिन्होंने त्वरित निर्देश देते हुए भंडारण पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए । कलेक्टर के आदेशानुसार जिला खनिज विभाग की टीम भंडारण पर पहुंची जहां एक जेसीबी और एक हाइवा को पाया गया उस पर कार्यवाही की गई परन्तु जो भंडारण में लाखों टन रेत डंप है उसे खनिज विभाग द्वारा जेसीबी और हाइवा के माध्यम से पुनः नदी में डलवाने का आश्वासन देते हुए 300 से 400 हाइवा रेत में सिर्फ 2 हाइवा रेत नदी में डलवा दी गई और अपना पीट थपथपाते हुए वापिस लौट गए ।

खनिज के अधिकारियों द्वारा संरक्षण
नगर के नागरिकों ने बताया की कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम भंडारण के रेत पर कार्यवाही करने तो आई पर 300 से 400 हाइवा रेत में से 2 गाड़ी रेत ही नदी में डलवाया गया और वह भी खराब रेत था जिसमें मिट्टी मिली हुई थी । खनिज विभाग के अधिकारी कार्यवाही दिखने हेतु फोटो खिंचवाने के लिए तो मौके पर उपस्थित रहते है पर उनके आगे सैकड़ों गाड़ी में सिर्फ 2 गाड़ी रेत नदी में डाला गया उन पर उनका कोई ध्यान नहीं था या वे जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे थे यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

नागरिकों ने भंडारण सील या फिर नीलामी करने की मांग
नगर पंचायत के नागरिकों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि भंडारण से एक दो गाड़ी रेत नदी में वापिस डलवाने या चंद गाड़ियों पर कार्यवाही करने पर यह सिलसिला थामने वाली नहीं है इसके बजाय इस भंडारण को नीलामी कर दी जाए या और सील कर दी जाए ताकि रेत माफियाओं के काले कारोबार पर गतिविधियां लगाई जाए । यह सिलसिला सालों से चला आ रहा है अवैध उत्खनन में सैकड़ों कार्यवाही करने पर भी यहां के रेत माफिया बाज नहीं आ रहे उसे देखते हुए प्रशासन को यह कदम उठाना चाहिए ।

कलेक्टर के सक्रियता के कारण रेत माफियाओं में खौफ
आपको बता दे कि जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे एक सक्रिय पदाधिकारी है जिनके कंधों पर पूरे जिले की बागडोर है और उनके द्वारा अवैध गतिविधियां की जानकारी मिलते वे त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करते है । बम्हनीडीह में हो रहे रेत के अवैध कारोबार में लगाम भी जिला कलेक्टर के आने के बाद ही लग पाया है और रेत माफियाओं में कार्यवाही की डर लगातार बनी हुई है ।
वर्जन
जानकारी लेकर कार्रवाई की जायेगी अवैध उत्खनन करने वाले पर कठोर कार्रवाई करने बोलता हूं
रजत बंसल
डायरेक्टर
खनिज विभाग छत्तीसगढ़




