राजपत्रिका : किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी, नहीं कराई तो योजनाओं के लाभ से हो सकते है वंचित,

किशन कार्ड बनवाने हेतु अपने नजदीकी सीएससी (CSC) सेंटर पर संपर्क करे.
रायपुर : सरकार ने किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराते हैं तो शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करवानी होगी। समर्थन मूल्य पर उपज बिक्री का लाभ भी नहीं मिल पाएगा ।
हर एक किसान का बनेगी आईडी
छत्तीसगढ़ शासन ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण पहल कर फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की है। इस प्रणाली में हर एक किसान का एक विशिष्ट आईडी बनाया जा रहा है। फार्मर आईडी का उद्देश्य किसान की पहचान, जानकारी सुरक्षित रखना और नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन करना है।
फार्मर रजिस्ट्री क्यों जरूरी ?
यदि कोई किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाता, तो वह कई महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित हो सकता है. इन योजनाओं में शामिल हैं:
1 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाः अगली किस्त तभी मिलेगी, जब पंजीकरण पूरा होगा.
2 फसल बीमा योजनाः प्राकृतिक आपदा में फसल क्षति की भरपाई केवल पंजीकृत किसानों को मिलेगी.
3 फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP): सरकारी खरीद केंद्रों पर केवल रजिस्टर्ड किसानों की फसल खरीदी जाएगी.
4 किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) और फसली ऋण: केवल पंजीकृत किसानों को ही यह सुविधा मिलेगी.
5 कृषि संरचना निधि एवं अन्य सरकारी ऋणः लाभ पाने के लिए रजिस्ट्री जरूरी.
6 आपदा प्रबंधन सहायता: सूखा, बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदा में मुआवजा मिलेगा.
7 सरकारी योजनाओं का लाभ: कृषि और संबद्ध विभागों की योजनाएं केवल रजिस्टर्ड किसानों को मिलेंगी.
आवश्यक दस्तावेज –
1. आधार कार्ड
2. आधार लिंक मोबाईल अनिवार्य
3. राशन कार्ड
4. ऋण पुस्तिका (खसरा नम्बर हेतु)
5. ऋण पुस्तिका में दर्ज सभी व्यक्ति का अलग-अलग पंजीयन होगा।


