जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, सारागांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जांजगीर-चांपा : जिले के सारागांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 7 लीटर 200 मि.ली. महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2000 रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मुखबिर से मिली थी सूचना, अफरीद गांव में की गई छापेमारी

थाना सारागांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम अफरीद में एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित रेड कर आरोपी संतोष कुमार राठौर को पकड़ लिया और उसके कब्जे से अलग-अलग पाउच में रखी 7 लीटर 200 मि.ली. महुआ शराब बरामद की।

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार हो रही कार्रवाई

जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सारागांव पुलिस की यह कार्रवाई की गई, जिसमें शराब तस्कर को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता मिली।

आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

पकड़े गए आरोपी संतोष कुमार राठौर उम्र 38 वर्ष, निवासी अफरीद थाना सारागांव के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस टीम की मुस्तैदी से मिली सफलता

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक सावन कुमार सारथी, थाना प्रभारी सारागांव की अगुवाई में थाना स्टाफ की सतर्कता और सक्रियता का सराहनीय योगदान रहा। इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button