जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर-चांपा पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

जांजगीर-चांपा : जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में प्रेशर हार्न और मोडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।

11 वाहन चालकों पर कार्यवाही

राजपत्रिका : जांजगीर-चांपा पुलिस ने चलाया विशेष अभियान KSHITITECH

मोडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने पर 11 वाहन चालकों के विरूद्ध MV ACT के तहत कार्यवाही करते हुए 5000-5000 रुपये का समन शुल्क चार्ज किया गया है। इसके अलावा प्रेशर हार्न लगाकर मोटर सायकल चलाने वाले 4 वाहन चालकों से 1000-1000 रुपये का समन शुल्क लिया गया है।

184 वाहन चालकों पर कार्यवाही

राजपत्रिका : जांजगीर-चांपा पुलिस ने चलाया विशेष अभियान KSHITITECH

इसके अतिरिक्त मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी, तेज गति में वाहन चलाना, बिना हेलमेट मोटर सायकल चलाना, बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 184 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 76,500 रुपये का समन शुल्क चार्ज किया गया है।

यातायात पुलिस की अपील

यातायात पुलिस जांजगीर ने लोगों से अपील की है कि वे शराब के नशे में वाहन न चलाएं, तेज गति से वाहन न चलाएं, हेलमेट पहनकर मोटर सायकल चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button