छत्तीसगढ़रायपुर

राजपत्रिका : पीएम मोदी का 31 को रायपुर दौरा: राज्योत्सव-2025 का करेंगे शुभारंभ

विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का करेंगे लोकार्पण

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को देर शाम इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। उनका छत्तीसगढ़ दौरा इस बार बेहद खास रहेगा, क्योंकि वे राज्य स्थापना की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव-2025 के मुख्य अतिथि होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन, ट्राइबल म्यूजियम और ब्रह्मकुमारी आश्रम का लोकार्पण करेंगे।


पीएम मोदी के पांच प्रमुख कार्यक्रम
प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम नवा रायपुर में निर्धारित किया गया है, जिससे सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में प्रशासन को अधिक परेशानी नहीं होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर की शाम रायपुर आगमन के बाद पीएम सत्य साईं हॉस्पिटल का दौरा करेंगे। इसके बाद वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

1 नवंबर की सुबह, प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे ट्राइबल म्यूजियम और ब्रह्मकुमारी आश्रम का उद्घाटन करेंगे। शाम को वे राज्योत्सव के मुख्य समारोह में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 90 मिनट तक राज्योत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, जिसके बाद वे रात आठ बजे के करीब नई दिल्ली या बिहार के लिए रवाना होंगे।


सुरक्षा में तैनात होगी एसपीजी टीम
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए एसपीजी की टीम जल्द ही रायपुर पहुंचेगी, जो पांचों कार्यक्रम स्थलों का मुआयना और सुरक्षा मूल्यांकन करेगी। प्रशासन ने सभी कार्यक्रमों को एक ही क्षेत्र में सीमित रखकर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को सहज बनाने की रणनीति अपनाई है।

बदलाव की संभावना
सूत्रों के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के कारण प्रधानमंत्री के रायपुर प्रवास में कुछ फेरबदल की संभावना बनी हुई है। वे रायपुर से सीधे बिहार भी रवाना हो सकते हैं। हालांकि फिलहाल, प्रधानमंत्री का राज्योत्सव और लोकार्पण कार्यक्रम तय है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button