छत्तीसगढ़रायपुर

राजपत्रिका : छत्तीसगढ़ में कोरोना का शतक..131 हुई कुल एक्टिव मरीजों की संख्या..

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। आज कोरोना के 14 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 131 हो गई है।

कोरोना कंट्रोल एंड डिमांड सेंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को रायपुर से 6, दुर्ग से 3, बिलासपुर से 2 और सरगुजा से 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश के चार जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। वर्तमान में 57 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 45 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 12 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। राहत की बात यह है कि अब तक 73 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना को लेकर सतर्क रहें और भीड़भाड़ से बचें। संक्रमण को रोकने के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की नियमित सफाई को अनिवार्य रूप से अपनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button