बम्हनीडीह

राजपत्रिका : PART – 1 शिक्षक पुत्र ने गरीबों के खुन पसीने की कमाई को डबल करने का झांसा देकर किया हजम !

#EXPOSEPIYUSHPART1

जांजगीर चांपा : जिले के एक छोटे से गांव के शिक्षक दंपति के 21 वर्षीय पुत्र पीयूष ने क्षेत्र के गरीबों को उस स्थिति में लाके खड़ा कर दिया है जहां से गरीब न तो मर सक रहा है न तो जी पा रहा है ।

पुरा मामला 6 महीने में पैसा डबल करने का है जहां पोड़ीशंकर निवासी पीयूष ने पुरे क्षेत्र के लोगों को इस कदर अपने जाल में फंसाया कि लोग अपने खून पसीने की कमाई को पियूष के झूठे वादे में फंसकर उसे करोड़ों रुपए दे दिए जिसे वह हजम कर गया है और लोगों को कंगाल कर अपनी जिंदगी ऐसो आराम में जी रहा है ।

हजारों लोगों के पैसे डूबे

21 साल की उम्र में बच्चे जहां पढ़ाई लिखाई करते हैं उस उम्र में पीयूष ने अपने ठगी करने के अंदाज से करीब 3000 लोगों को कंगाल कर दिया है पुरे ठगी का खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई ठगी की सिकायत जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना में की जिसके बाद से लोगों को पता चला की उनके खुश पसीने की कमाई अब डुबने की कगार पर है ।

ट्रेडिंग के नाम पर ठग

पीयूष ने लोगों से यह कह कर पैसा लिया की वह ट्रेडिंग करता है जिससे उसे अच्छा खासा रिटर्न मिलता है और वह लोगों को इसी झांसे में लेकर उनसे करोड़ों रुपए ठग लिये और अब लोगों को पैसा वापस करने के डर से नदारद है वहीं पीयूष के कहने पर निवेश करने वाले लोग का जिना मुहाल हो गया है कुछ लोगों ने बताया की उन्होंने जो पैसा पीयूष को दिया है वह पैसा कोई घर खेत गहना रख कर तो कोई बैंक से लोन लेकर तो कोई मार्केट में सेठों से उधार लेकर दिया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button