जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : PART – 5 खुद को गरीब बताकर खुद जी रहा ऐशो आराम की जिंदगी !!!

#EXPOSEDPIYUSHPART5

जांजगीर चांपा : जो महाठग नाम पीयूष को दिया गया है वह देखने में एकदम सही प्रतीत होता है क्योंकि जिस प्रकार देखा जा सकता है कि लोग पीयूष के बहकावे में आकर चंद पैसों के लालच में अपने गहने घर जमीन जायदाद गाड़ियां सब गिरवी रखकर बड़े सेठ मारवाड़ीयो और बैंकों से लोन उठाकर पीयूष को दिए ताकि उन्हें कुछ मुनाफा हो लेकिन पीयूष तो सभी के पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया । जिन-जिन ने पीयूष को पैसे दिए वह आज के समय में डिप्रेशन के शिकार हुए पड़े हैं लोगों का कहना है कि उन्होंने पियूष के बहकावे में आकर जरूर से ज्यादा पैसा लोन में ले रखा है साथ ही अपने रिश्तेदारों से भी पैसे ले रखे है जिसे पियूष लेकर फरार हो गया पर अब लोन चुकाने में उन्हें काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है और रिश्तेदारों के पैसे वापस न कर पाने के वजह से उनके पारिवारिक संबंध भी खराब हो रहे हैं ।

पैसे मांगने पर परिजन द्वारा गोल मोल जवाब

जब कोई अपने मेहनत से कमाए पैसे जो कि पीयूष को दिए है उसे पीयूष के घर लेने जाता है तो पीयूष के परिजन द्वारा सुनने को मिलता है कि हम पूरे गरीब हो चुके हैं हमारे घर में खाने के लिए अनाज तक नहीं है और हम दवाई तक पप्पू मेडिकल से उधारी में लेकर खा रहे हैं और जब उनके परिजन से पियूष के बारे में पूछा जाता है तो परिजन द्वारा कहा जाता है कि पीयूष भी गरीबी जिंदगी जी रहा है पीयूष के पास खाने तक के पैसे नहीं है लेकिन जब सच्चाई की बात की जाए तो यह सरासर गलत प्रतीत होती है ।

बिलासपुर में जी रहा लग्जरी लाइफ

जब लोगों द्वारा पीयूष को ढूंढा जाता है तो पता चलता है कि पीयूष बिलासपुर में एक लग्जरी लाइट जी रहा है उसके पास रहने के लिए आलीशान घर है घूमने के लिए आलिशान गाड़ी है और एनीटाइम उसके पास चार दोस्त रूपी नौकर उपलब्ध होते हैं । जब कोई पियूष से मिलता है तो वह अपनी गरीबी गिनाने लग जाता है पीयूष द्वारा जवाब आता है कि मेरे बैंक अकाउंट खाली हैं बैंक खाता सीज हुआ पड़ा है जेब में ₹10 नहीं है मैं ऑटो से घूम रहा हूं घर में खाने के लिए चावल नहीं है लेकिन जब उसके असलियत पर जाते हैं तो पता चलता है कि बिलासपुर में वह एक लग्जरी जिंदगी जी रहा है और लोग यहां गरीबीे में मार मर रहे है ।

इतना कांड करने के बाद भी लग्जरी लाइफ में कोई परिवर्तन नहीं

आपको बता दें कि पीयूष के फर्जीवाड़ा का कारनामा को होते हुए लगभग 1 साल होने को है जब लोगों ने पियूष से अपनी कमाई वापस मांगी तो पियूष द्वारा जवाब में मिला कि वह उनके पैसे डेढ़ साल में वापस करेगा क्योंकि अभी उसके पास पैसे नहीं है लेकिन असलियत देखी जाए तो पता चलता है कि वह एक आलीशान जिंदगी जी रहा है लोगों ने बताया कि जब भी वह पियूष से मिलते हैं तो उसके हाथ की उंगलियों में हीरे व  सोने की अंगूठी हाथ में हीरे व सोने की घड़ी चलने के लिए महंगी गाड़ी और रहने के लिए एक आलीशान घर देखने को मिलता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button