राजपत्रिका : जनपद पंचायत बम्हनीडीह प्रत्याशी शंकर लाल देवांगन को मिल रहा क्षेत्र क्र. 13 से भारी जनसमर्थन


जांजगीर चांपा : जनपद पंचायत बम्हनीडीह से क्षेत्र क्र.13 ग्राम पोड़ीशंकर से शंकर लाल देवांगन ट्रैक्टर चलाता किसान छाप के साथ जनपद सदस्य पद हेतु ओबीसी वर्ग से खड़े हुए है , जिन्हें पोड़ीशंकर, रीवाडीह, परसापाली, कनकपुर सहित क्षेत्रों से भारी जन समर्थन मिल रहा है । ग्रामीणों में एक उत्साह देखने को मिल रहा जहां वे अपने निज निवासी जो सुख दुख में हमेशा खड़े मिलते हैं ऐसे प्रत्याशी को देखकर ग्रामीण काफी खुश है और भारी संख्या में समर्थन कर रहे हैं जिसे देखकर शंकर लाल देवांगन ने कहा कि यह चुनाव धनबल बनाम जनबल का है, जहां बाहुबल और प्रचार की आंधी जनता को भ्रमित कर रही है ।
इस स्थिति को देखते हुए ओबीसी प्रत्याशी शंकरलाल देवांगन ने जातिवाद और अन्याय के खिलाफ जंग करने का निर्णय लिया है और क्षेत्र को विकास प्रति बढ़ाने के लिए जनपद पंचायत बम्हनीडीह से क्षेत्र क्र.13 ग्राम पोड़ीशंकर से ट्रैक्टर चलाता किसान छाप के साथ जनपद सदस्य पद हेतु ओबीसी वर्ग से खड़े हुए है ।
उन्होंने जनता से अपील की कि पार्टी नहीं, प्रत्याशी चुने जो उनके सुख दुख में सदैव तत्पर खड़े रहे और ग्रामीणों को उनका हक दिलाएं ।