राजपत्रिका : (बी डी सी) प्रत्याशी रेणुकाराजेंद्र यादव को मिल रहा अपार जनसमर्थन , कहा समुचित और व्यवस्थित विकास हमारा संकल्प ।

जांजगीर चांपा : जनपद पंचायत बम्हनीडीह क्षेत्र क्रमांक 14 के सदस्य (बी डी सी) प्रत्याशी रेणुका राजेंद्र यादव को बरगद का पेड़ छाप मिला है जिन्हें करनौद, गोविन्दा, सोनाईडीह, धनुवार मुहल्ला, यादव मुहल्ला, चारपारा, बरगड़ी के जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में उनके समर्थन में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिल रहा है। इस प्रकार योग्य प्रत्याशी को देख कर जनता खुलकर समर्थन दे रही है। रेणुका यादव के पति राजेंद्र यादव वर्षों से क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में सहभागी रहे हैं, जिसका लाभ उन्हें इस चुनाव में मिलता नजर आ रहा है। जनता का मानना है कि उन्हे चुनाव जितवाने के पश्चात वे क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देंगे ।

यही वजह है कि जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, क्षेत्र में बरगद पेड़ छाप प्रत्याशी रेणुकाराजेंद्र यादव प्रति समर्थन और भी मजबूत हो रहा है। रेणुका यादव लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और मतदाताओं तक अपनी विकास योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। वह ग्रामवासियों से अपने विकासशील नीतियों पर विश्वास जताने और बरगद का पेड़ छाप को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमारा विजन केवल चुनाव तक सीमित नहीं है, बल्कि गांव के समुचित और व्यवस्थित विकास पर केंद्रित है।

प्रचार अभियान के दौरान वार्ड में जगह-जगह सभाएं और पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं। राजेंद्र यादव के कार्यकर्ता व मित्रगण पूरे उत्साह के साथ जनता से संपर्क कर रहे हैं और उनकी योजनाओं को समझा रहे हैं। राजेंद्र यादव का मानना है कि का भविष्य उज्ज्वल तभी होगा जब बरगद का पेड़ छाप को ग्रामवासियों का पूर्ण समर्थन मिलेगा। क्षेत्र में बढ़ते जनसमर्थन और मजबूत पकड़ को देखते हुए चुनावी मुकाबला रेणुका राजेंद्र यादव के पक्ष में जाता दिख रहा है। मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रचार अभियान और तेज हो गया है, जिससे रेणुकाराजेंद्र यादव जनपद पंचायत बम्हनीडीह क्षेत्र क्रमांक 14 (बी डी सी) प्रत्याशी की जीत की संभावनाएं मजबूत होती दिख रही हैं ।