राजपत्रिका : PART – 2 ट्रेडिंग दिखाकर लूटे करोड़ों, ट्रेडिंग के नाम पर लिया FUND और LOSS का बहाना देकर हुआ फरार !

#EXPOSEPIYUSHPART2
जांजगीर चांपा : जिला के पियूष इन दिनों ट्रेडिंग के नाम से काफी मशहूर दिखाई दे रहे है पियूष का जाल इतना मजबूत था कि गरीब से गरीब और अमीर से अमीर लोगों को अपने चंगुल में फंसा लिया । लोगों को उनके पैसे के बदले 20% से 30% ब्याज देने के बात रखते हुए पीयूष ने लोगों को अच्छा बेवकूफ बनाया और खुद फरार हो गए , लोग अब पियूष के घर जा रहे है तो उन्हें तरह तरह के बहाने दिए जा रहे की पियूष यह है पियूष वहां है ।
LOSS की कोई जानकारी नहीं दे पाए पियूष
दरअसल जब पियूष को पैसा जोड़ना था तो उन्होंने लोगों को अपने झूठे ट्रेडिंग के हुनर दिखाते हुए अपने जाल में फंसा लिया पीयूष ने लोगों को इस कदर बेवकूफ बनाया की सिर्फ जांजगीर चांपा नहीं बल्कि अन्य जिलाओ के लोग को पीयूष ट्रेडिंग का बादशाह मानने लगे । लोगों को पीयूष ने कहा कि आप मुझे फंड दीजिए मैं उसे पैसे का ट्रेडिंग कर आपको आपके पैसे का प्रतिमाह 20 से 30% दूंगा यह कहकर लोगों से उसने पैसे लिए और जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे तो महीनो साल घूमने के बाद अंत में यह बहाना दिया गया कि आपके दिए पैसे ट्रेडिंग में LOSS हो गए पर जब लोगों ने यह कहा कि LOSS हुआ है तो हमें सबूत दिखाइए तो इसका पियूष के पास कोई जवाब नहीं था ।
उड़ीसा के भुवनेश्वर में असली मास्टरमाइंड
पीयूष जब लोगों के पास ट्रेडिंग के नाम पर पैसे मांगने जाता था तो लोग उसे कहते थे कि आप तो गांव में रहते हैं और गांव में ट्रेडिंग की कोई शिक्षा नहीं दी जाती तो आपको ट्रेडिंग कैसे आती है तो पीयूष ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं अपना पूरा ट्रेडिंग का कारोबार उड़ीसा के भुवनेश्वर से संचालित करवाता हूं और मेरे गुरु वहीं रहते हैं यह कहकर पीयूष ने लोगों से पैसे लिए और जब लोगों को उसके बात पर भरोसा नहीं होता था तो पीयूष लोगों के आगे भुवनेश्वर के ठग को फोन कर लोगों से स्पीकर में बात करवा देता था जिसमें भुवनेश्वर के महाठग द्वारा कहा जाता था कि आपका पैसा मेरे पास बिलकुल सेफ है और बहुत जल्द आप करोड़पति बनने वाले हैं ।