बम्हनीडीह

राजपत्रिका : ग्राम पंचायत पुछेली की 20 वर्षीय युवती लापता, नागरिकों से जानकारी देने हेतु अनुरोध

बम्हनीडीह  :  ब्लॉक मुख्यालय बम्हनीडीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुछेली निवासी सरस्वती धनवार (उम्र 20 वर्ष) पिता रामलाल धनवार जो मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही हैं, सोमवार दिनांक 08/09/2025 से घर से लापता हैं ।

राजपत्रिका : ग्राम पंचायत पुछेली की 20 वर्षीय युवती लापता, नागरिकों से जानकारी देने हेतु अनुरोध KSHITITECH

परिजनों द्वारा कई स्थानों पर खोजबीन की गई, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का पता नहीं चल सका है । सरस्वती धनवार के परिजन काफी चिंतित हैं । उन्होंने बताया कि युवती का दीमागी हालत कमजोर है, इस कारण से उनका बिना सहायता घर से बाहर चले जाना अत्यंत गंभीर मामला बन गया है ।

परिजनों का कहना है कि वे स्वयं उसे खोजने में असमर्थ हो चुके हैं और इस स्थिति में उनके घर का वातावरण तनावपूर्ण हो गया है । परिजन और गांववासी सभी जनमानस से अनुरोध कर रहे हैं कि यदि किसी को भी सरस्वती धनवार के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया 9340869257 पर तत्काल संपर्क करें ।

परिजन अपने बहुमूल्य सदस्य को वापस घर लाने के लिए जनमानस से हाथ जोड़कर मदद की अपील कर रहे हैं ताकि सरस्वती धनवार जल्द से जल्द अपने घर लौट सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button