कोरबा
राजपत्रिका : जश्न रिसोर्ट मे GST का छापा, दस्तावेज खंगाल रही है रायपुर,कोरबा की टीम

कोरबा :कोरबा के जश्न रिसोर्ट मे रायपुर और कोरबा की संयुक्त टीम ने आज सुबह दबिश दी है GST विभाग को कर चोरी की शिकायत मिली थी इसके उपरांत विभाग ने संयुक्त टीम बनाकर के जश्न रिजॉर्ट में सुबह तड़के छापामार कार्रवाई की समाचार लिखे जाने तक दस्तावेजों कि जांच की जा रही है चोरी हुई है या नहीं इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है